बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

माहिया गायन [02] होली पर: डा0 अर्चना पाण्डेय की आवाज़ में

 माहिया गायन [02] : डा0 अर्चना पाण्डेय की आवाज़ में

मित्रो !

इस मंच पर और अन्य साहित्यिक मंच पर ,समय समय पर अपने माहिए लगाता रहता हूं।

आज उन्ही माहियों में से  मेरे कुछ माहियों का सस्वर पाठ डा0 अर्चना पांडेय जी ने अपनी आवाज़ मे किया है।मेरे माहियों को स्वर दिया है ।

जो आप लोगो के श्रवणार्थ और टिप्पणी हेतु इस मंच पर लगा रहा हूँ~

https://youtu.be/-uWOt1CNo_o?si=JVKYW-HUhQmaz_V2

डा0 अर्चना पाण्डेय  लोकगीत गायिका स्वर साधिका भी हैं। कई मंचों से और कई पुरस्कारों से सम्मानित भी 

हो चुकी है और कई साझा काव्य संग्रह का संपादन भी कर चुकी है। सम्प्रति आप एक केन्द्रीय विभाग  हैदराबाद के राजभाषा हिंदी अधिकारी पद पर

कार्यरत हैं

डा0 अर्चना पांडेय जी को  इस सत्प्रयास  को मेरी सतत शुभ कामनाएं॥

आप लोग भी अपनी राय दें।


सादर

-आनन्द.पाठक-


कोई टिप्पणी नहीं: