रिपोर्ताज

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

ग़ज़ल 106 [05 A] : तुम भीड़ खरीदी देखे हो--

ग़ज़ल 106[05 A] ओके

फ़अ’लुन--फ़अ’लुन--फ़अ’लुन--फ़अ’लुन-//-फ़अ’लुन--फ़अ’लुन--फ़अ’लुन--फ़अ’लुन
112---112--112---112 // 112--112--112--112
बह्र-ए-मुतदारिक़ मुसम्मन मख़्बून मुसक्कीन मुज़ाइफ़
------------------------------------------

05


तुम भीड़ ख़रीदी देखे हो, आफ़ात1 नहीं देखें होंगे,

मुठ्ठी में बँधे इन शोलों के, जज़्बात नहीं देखें होंगे ।

गरदन जो झुका के बैठे हैं, वो बेग़ैरत दरबारी है,
सर बाँध कफ़न दीवानों के, ख़िदमात नहीं देखें होंगे ।

भारत तेरे टुकड़े होंगे ,इन्शा अल्ला ,इन्शा अल्ला"
मासूम फ़रिश्तों सी शकलें ,जिन्नात2 नहीं  देखें होंगे ।

ये चेहरे और किसी के हैं आवाज़ नहीं उनकी अपनी ,
परदे के पीछे साज़िशकुन, बदज़ात  नहीं  देखें होंगे ।

जो बन्द मकां में रहते हैं, नफ़रत की गलियों में जीते ,
वो बाद-ए-सबा, वो उलफ़त के, बाग़ात नहीं देखें होंगे ।

भूखे मजलूमों3 की ताक़त, शायद तुम ने जाना न कभी
बुनियाद हिलाते महलों के, लम्हात नहीं देखें होंगे ।

गोली में नहीं होती ’आनन’, बस प्यार में ताक़त होती है,
पत्थर के शहर में फूलों के, औक़ात नहीं देखे होंगे ।


-आनन्द.पाठक-
[सं 22-10-18]

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें