रिपोर्ताज

बुधवार, 21 सितंबर 2022

ग़ज़ल 268(33E) : ये बात और थी ---

 ग़ज़ल 268(33E)


1212--1122---1212--22


 ये बात और थी वो पास मेरे आ न सका
ख़याल-ओ-ख़्वाब से उसको कभी भुला न सका

तमाम उम्र सदा हासिला रखा उसने
न जाने कौन सी दीवार थी, ढहा न सका

दयार-ए-यार से गुज़रा हूँ बारहा यूँ तो
वो रूबरू भी हुआ मैं नज़र मिला न सका

चला था शौक़ से राह-ए-तलब में ख़्वाब लिए
जो रस्म-ओ-राह थी उल्फ़त की मैं निभा न सका

बहुत हूँ दूर मगर राबिता वही अब भी
अक़ीदा आज भी दिल में वही, भुला न सका

ज़रा सी बात थी इतनी बड़ी सजा ,या रब !
जो बात आप से कहनी थी वो बता न सका

अज़ाब वक़्त के क्या क्या नहीं सहे ,’आनन’
भले ही टूट गया था, मैं सर झुका न सका

-आनन्द.पाठक-


शब्दार्थ 

दयार-ए-यार से = यार के इलाके से  

रस्म-ओ-राह = ढंग तरीक़ा

अक़ीदा = श्रद्धा विश्वास

राबिता = सम्पर्क

अज़ाब = यातना कष्ट

  


4 टिप्‍पणियां: