ग़ज़ल 440 [ 24 जी] : एक मुद्दत से वह दुनिया से--
2122---2122---2122
एक मुद्दत से वो दुनिया से ख़फ़ा है ।
मन मुताबिक जब न उसको कुछ मिला है
जख़्म दिल के कर रहे है हक़ बयानी
आदमी हालात से कितना लड़ा है ।
हारने या जीतने से है ज़ियादा
आप का ख़ुद हौसला कितना बड़ा है।
बाज कब आती हवाएँ साज़िशों से
पर चिराग़-ए-इश्क़ कब इन से डरा है।
आदमी की साज़िशो से साफ़ ज़ाहिर
आदमी अख़्लाक़ से कितना गिरा है ।
जोश हो, हिम्मत इरादा हो अगर तो
कौन सा है काम मुश्किल जो रुका है।
ज़िंदगी है इक गुहर नायाब ’आनन’
एक तुहफ़ा है , ख़ुदा ने की अता है ।
-आनन्द.पाठक-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें