शनिवार, 12 जुलाई 2025

चन्द माहिए 108/18 : सावन पर

 सावन आया --- चन्द माहिए सावन पे
क़िस्त:  108/18
:1:
शिव भक्तों के दम से 
गूँज रहीं राहें
जय भोले बम बम से ।
2
सावन में मन निर्मल
काँवड़िए निकले
ले ले कर पावन जल ।
:3:
सावन में पावन काम
काँवड़ ले जाना
भोले बाबा के धाम ।
:4:
जय जय बाबा भोले 
गूँज उठा मंदिर
 जब मिल कर सब बोले ।
:5:
लेकर अपना काँवर
आया हूँ  मैं भी
भोले बाबा के घर ।

-आनन्द.पाठक-


इन्ही माहिए को आ0 विनोद कुमार उप[ध्याय जी [ लखनऊ ] के स्वर में 
यहाँ सुने-
https://www.facebook.com/share/v/1M5r81jkdh/




कोई टिप्पणी नहीं: