शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

अभी संभावना है--एक समीक्षा --राम अवध विश्वकर्मा [ प्रकाशित -विश्व विधायक हिंदी समाचार पत्र--लखनऊ ] दिनांक 31-दिसम्बर-2025]



 मित्रो !

इसी मंच पर मेरे नवीनतम ग़ज़ल संग्रह ’ अभी संभावना है -" पर आ0 रामअवध विश्वकर्मा जी की समीक्षा 22 दिसम्बर 25 को आप ने पढ़ी थी और लोगो ने सराहा भी था।
वही समीक्षा राम अवध जी ने प्रकाशनार्थ एक हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र ’विश्व विधायक’ [ लखनऊ ] को भेज दिया था जो प्रकाशित भी हो गई।
इस पत्र का पी0डी0एफ़0 फ़ाइल इस मंच पर लगा रहा हूँ । यदि आप आवश्यक समझे तो उक्त समीक्षा यहाँ पढ़ सकते है। साथ ही इसका कुछ भाग आप के अवलोकनार्थ भी लगा रहा हूँ|
[प्रथम दॄष्टया -पत्र के उक्त भाग के editing में और अपेक्षित सुधार की आवश्यकता थी--आनन्द पाठक ’आनन’

समीक्षक :

समीक्षक :- राम अवध विश्वकर्मा [मो0 94793 28400




कोई टिप्पणी नहीं: