रविवार, 29 जनवरी 2023

अनुभूतियाँ 123/10

 
क़िस्त 123/क़िस्त 10
 489
जब से दूर गए हो प्रियतम
साथ गईं मेरी साँसे भी
देख रही हैं सूनी राहें
और प्रतीक्षारत आँखे भी
490
मीठी मीठी बातें उनकी
ज़हर भरें हैं दिल के भीतर
नए ज़माने की रस्में हैं
क्यों लेती हो अपने दिल पर
 491
नफ़रत के बादल है अन्दर
कुछ दिन में जब छँट जाएँगे
प्रेम दया करुणा के सागर
खुद बह कर बाहर आएँगे
 
492
राह अभी माना दुष्कर है
उसके आगे राह सरल है
लक्ष्य साधना क्या मुश्किल है
इच्छा शक्ति अगर अटल है
 

कोई टिप्पणी नहीं: