बड़े बेटे के आग्रह पर प्रथम विदेश यात्रा पर सपरिवार न्यू जर्सी (USA) जा रहा हूँ
इस लघु-प्रवास (22 Aug से 10 Oct तक)में मेरा पता निम्न रहेगा
14,Pasaaic Avenue
Nutley ,New Jersey
सम्पर्क सूत्र ,mobile no. और आगे का कार्यक्रम (जैसे वाशिंगटन , बोस्टन ,न्यूयार्क,फ़िलडेल्फिया वर्ज़िनिया आदि का कार्यक्रम )वहाँ पहुँचने के बाद इसी मंच पर लगा दूँगा और मंच से जुड़े रहने की कोशिश करूँगा।
यदि संभव हुआ तो ,अपने प्रवासी मित्रों एवं अन्य मि्त्रों के दर्शन करने की भी कोशिश करूंगा
आशीर्वादाकांक्षी
आनन्द.पाठक 09413395592
इस लघु-प्रवास (22 Aug से 10 Oct तक)में मेरा पता निम्न रहेगा
14,Pasaaic Avenue
Nutley ,New Jersey
सम्पर्क सूत्र ,mobile no. और आगे का कार्यक्रम (जैसे वाशिंगटन , बोस्टन ,न्यूयार्क,फ़िलडेल्फिया वर्ज़िनिया आदि का कार्यक्रम )वहाँ पहुँचने के बाद इसी मंच पर लगा दूँगा और मंच से जुड़े रहने की कोशिश करूँगा।
यदि संभव हुआ तो ,अपने प्रवासी मित्रों एवं अन्य मि्त्रों के दर्शन करने की भी कोशिश करूंगा
आशीर्वादाकांक्षी
आनन्द.पाठक 09413395592
1 टिप्पणी:
यात्रा शुभ हो....समय अच्छा गुज़रे..लिखते रहिये.
सादर
अनु
एक टिप्पणी भेजें