गुरुवार, 21 सितंबर 2023

ग़ज़ल 341/16 : तेरी गलियों में जब से हैं जाने लगे

 ग़ज़ल 341


212---212---212---212


तेरी गलियों में जब से हैं जाने लगे

जिस्म से रूह तक मुस्कराने लगे


दूर से जब नज़र आ गया बुतकदा

घर तुम्हारा समझ  सर झुकाने लगे


इश्क़ दर्या है जिसका किनारा नही

यह समझने में मुझको ज़माने लगे


देखने वाला ही जब न बाकी रहा

किसकी आमद में खुद को सजाने लगे


ये ज़रूरी नहीं सब ज़ुबां ही कहे

दर्द आँखों से भी कुछ बताने लगे


तुमने मुझको न समझा न जाना कभी

दूसरों के कहे में तुम आने लगे ।


राह-ए-हक़ से तुम ”आनन’ न गुज़रे कभी

इसलिए सब हक़ीक़त फ़साने लगे ।


-आनन्द.पाठक-

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

ग़ज़ल 340 [15]: क्यों अँधेरों में जीते हो मरते हो तुम

 ग़ज़ल  340[15]


२१२---२१२---२१२---२१२


क्यों अँधेरों में जीते हो मरते हो तुम

रोशनी की नहीं बात करते हो तुम


रंग चेहरे का उड़ता क़दम हर क़दम

सच की गलियों से जब भी गुज़रते हो तुम


कौन तुम पर भरोसा करे ? क्यों करे?

जब कि हर बात से ही मुकरते हो तुम


राह सच की अलग, झूठ की है अलग

राह ए हक  पर भला कब ठहरते हो तुम ?


वो बड़े लोग हैं, उनकी दुनिया अलग

बेसबब क्यों नकल उनकी करते हो तुम ?


वक़्त आने पे लेना कड़ा फ़ैसला

उनके तेवर से काहे को डरते हो तुम ?


तुमको उड़ना था ’आनन; नहीं उड़ सके

तो परिंदो के पर क्यों कतरते हो तुम ?


-- आनन्द,पाठक--


शनिवार, 9 सितंबर 2023

ग़ज़ल 339/14 : तुमने जैसा कहा मैने वैसा कहा


ग़ज़ल 339/14

212---212---212---212--


तुम ने जैसा कहा मैने वैसा किया

फ़िर बताओ कि मैने बुरा क्या किया ?


हाथ की बस लकीरें रहे देखते

बाजुओं पर न तुमने भरोसा किया ।


ध्यान में वह नहीं था, कोई और था

बस दिखावे का ही तुमने सज्दा किया ।


इश्क़ क्या चीज़ है, तुमको क्या है पता

इश्क़ के नाम पर बस तमाशा किया ।


रह-ए-हक़ में क़दम दो क़दम क्या चले

चन्द लोगों ने मुझ से किनारा किया ।


क्यों जुबाँ लड़खड़ाने लगी आप की

आप ने कौन सा सच से वादा किया ।


बात ’आनन’ की चुभने लगी आप को

सच की जानिब जब उसने इशारा किया ।


-आनन्द.पाठक--


सोमवार, 4 सितंबर 2023

ग़ज़ल 338/13:आप से अर्ज ए हाल है साहिब

2122   1212   22

आप से अर्ज-ए-हाल है, साहिब
जिंदगी पाएमाल  है साहिब

रोज जीना है रोज मरना है
यह भी खुद मे कमाल है, साहिब

अब फरिश्ते कहाँ उतरते हैं
आप का क्या खयाल है साहिब ?

रोशनी देगा या जला देगा-
हाथ उसके मशाल है, साहिब

सिर्फ टी0वी0 पे दिन दिखे अच्छे
मुझको इसका मलाल है साहिब

जिंदगी शौक़ है कि मजबूरी ?
यह भी कैसा सवाल है, साहिब

लोग 'आनन'  को हैं बुरा कहते
चन्द लोगों की चाल है साहिब

-आनन्द पाठक-

शनिवार, 2 सितंबर 2023

ग़ज़ल 337/12 : खुशियों का ज़िंदगी में अभी सिलसिला नहीं

 ग़ज़ल 337/12


221---212---212---212


खुशियों का ज़िंदगी में अभी सिलसिला नहीं

मैने भी ज़िंदगी से अभी कुछ कहा नहीं ।


हालात-ए-ज़िंदगी से कोई ग़मज़दा न हो

ऐसा तो कोई शख़्स अभी तक मिला नहीं ।


नफ़रत की आँधियॊं से उड़ा आशियाँ  मेरा

ज़ौर-ओ-सितम से एक भी तिनका बचा नहीं


दीवार थी गुनाह की दोनों के बीच में ,

वरना था दर्मियान कोई फ़ासला नहीं ।


वैसे कहानी आप की तो बारहा सुनी

फिर भी ज़दीद सी ही लगी, दिल भरा नहीं ।


नदिया में प्यास की न तड़प ही रही अगर

सागर से फिर मिलन का असर खुशनुमा नहीं


’आनन’ ख़याल-ओ-ख़्वाब में इतना न डूब जा

दुनिया की साज़िशों का तुम्हे हो पता नही ।



-आनन्द पाठक-