बुधवार, 22 अक्तूबर 2014

मुक्तक 04/04 D

:1;
बदली हुई हवा है ज़माना बदल गया
ऎ यार मेरे अब तो मुहब्बत की बात कर
नफ़रत है तेरी सोच में पहले इसे बदल
करनी है तुझको तो उल्फ़त की बात कर


:2:

कौन सा है जो ग़म दिल पे गुज़रा नहीं
बारहा टूट कर भी  हूँ   बिखरा   नहीं
क्यों मुझे हो खबर क्या है सूद-ओ-ज़ियाँ
इश्क़ का ये नशा है जो  उतरा नहीं

;3:

जब कभी अपनी ज़ुबां वो खोलता है
झूठ ही बस झूठ हरदम  बोलता है
जानता वो झूठ क्या है और सच क्या
वो फ़िज़ां में ज़ह्र फिर क्यों घोलता है ?



   :4:
दावा करते हैं वो सूरज नया निकलने का
नई दिशा में ,नई राह पर लेकर चलने का
लेकिन काली रात अभी तो ढली नहीं, साथी !
थमा नहीं है अभी सिलसिला बेटी जलने का


-आनन्द.पाठक-

1 टिप्पणी:

आशीष अवस्थी ने कहा…

सर आपको भी दीपावली त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं , धन्यवाद !
Information and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )