बुधवार, 14 जनवरी 2015

चन्द माहिया : क़िस्त 13

माहिए: क़िस्त 13 ओके

:1:
इक अक्स उतर आया

दिल के शीशे में
फिर कौन नज़र आया

:2:

ता उम्र रहा चलता
ख्वाब मिलन का था
आँखों में रहा पलता

:3:
तुम से न कभी सुलझें
अच्छी लगती हैं
बिखरी बिखरी ज़ुल्फ़ें


:4:
गो दुनिया फ़ानी है
लेकिन जैसी भी
लगती तो सुहानी है

:5:

वो मज़हब में उलझे

मजहब के आलिम
इन्सां को नहीं समझे


-आनन्द.पाठक

[सं0 09-06-18]

कोई टिप्पणी नहीं: