शनिवार, 8 अप्रैल 2017

चन्द माहिया : क़िस्त 36

चन्द माहिया : क़िस्त 36

:1:
दुनिया को दिखाना क्या !
दिल न मिलाना तो
फिर हाथ मिलाना क्या !

:2:

कुछ तुम को ख़बर भी है
मेरे भी दिल में
इक ज़ौक़-ए-नज़र भी है

:3:

गुरबत में हो जब दिल
दर्द कहूँ किस से
कहना भी बहुत मुश्किल

:4;

 अनबन हो भले जानम
तुम पे भरोसा है
रूठा  न करो, हमदम !

5

कहता है कहने दो
 बात ज़हादत की
 ज़ाहिद तक रहने दो

शब्दार्थ :
ज़ौक़-ए-नज़र = रसानुभूति वाली दॄष्टि
गुरबत   में        = विदेश में/ग़रीबी में



-आनन्द.पाठक-
[ सं 15-06-18 ]

कोई टिप्पणी नहीं: