चन्द माहिया : क़िस्त 50
1
हर पल जो गुज़र जाता
छोड़ के कुछ यादें
फिर लौट के कब आता ?
2
होता भी अयाँ कैसे
दिल तो ज़ख़्मी है
कहती भी ज़ुबाँ कैसे ?
3
तुम ने मुँह फेरा है
टूट गए सपने
दिन में ही अँधेरा है
4
शोलों को भड़काना
ये भी सज़ा कैसी
भड़का के चले जाना
5
कितने बदलाव जिए
सोच रहा हूँ मैं
कागज की नाव लिए
-आनन्द.पाठक-
1
हर पल जो गुज़र जाता
छोड़ के कुछ यादें
फिर लौट के कब आता ?
2
होता भी अयाँ कैसे
दिल तो ज़ख़्मी है
कहती भी ज़ुबाँ कैसे ?
3
तुम ने मुँह फेरा है
टूट गए सपने
दिन में ही अँधेरा है
4
शोलों को भड़काना
ये भी सज़ा कैसी
भड़का के चले जाना
5
कितने बदलाव जिए
सोच रहा हूँ मैं
कागज की नाव लिए
-आनन्द.पाठक-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें