्मुक्तक 23: दरीचे से--[ दीपावली पर]
;1;
आप सबको दिवाली की शुभकामना
आप जैसे सखा हों तो क्या मांगना
आप का ’स्नेह’ आशीष’ मिलता रहे
रिद्धि सिद्धि करे पूर्ण मनोकामना
:2:
सबको दीपावली की सुखद रात हो
सुख की यश की भी सबको सौगात हो
आसमां से सितारे उतर आयेंगे
प्यार की जो अगर दिल में बरसात हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें