एक ग़ैर रवायती ग़म-ए-दौरां की ग़ज़ल......
1222---1222----1222---1222
कहाँ तक रोकता दिल को कि जब होता दिवाना है
ज़माने से बगावत है , नया आलम बसाना है
मशालें इल्म की लेकर चले थे रोशनी करने
जो अबतक ख़्वाब में खोए ,उन्हे तुम को जगाना है
यूँ जिनके शह पे कल तुमने एलान-ए-जंग तो कर दी
कि उनका एक ही मक़सद ,तुम्हें मोहरा बनाना है
धुँआ आँगन से उठता है तो अपना दम भी घुटता है
तुम्हारा शौक़ है या साज़िशों का ताना-बाना है
लगा कर आग नफ़रत की सियासी रोटियाँ सेंको
अरे ! क्या हो गया तुमको जो अपना घर जलाना है
-" शहीदों की चिताऒं पर लगेंगे हर बरस मेले "-
यहाँ की धूल पावन है , तिलक माथे लगाना है
तुम्हारे बाज़ुओं में दम है कितना ,जानता ’ आनन’
हमारे बाजुओं का ज़ोर अब तुमको दिखाना है
-आनन्द.पाठक-
[सं 30-06-19]
1222---1222----1222---1222
कहाँ तक रोकता दिल को कि जब होता दिवाना है
ज़माने से बगावत है , नया आलम बसाना है
मशालें इल्म की लेकर चले थे रोशनी करने
जो अबतक ख़्वाब में खोए ,उन्हे तुम को जगाना है
यूँ जिनके शह पे कल तुमने एलान-ए-जंग तो कर दी
कि उनका एक ही मक़सद ,तुम्हें मोहरा बनाना है
धुँआ आँगन से उठता है तो अपना दम भी घुटता है
तुम्हारा शौक़ है या साज़िशों का ताना-बाना है
लगा कर आग नफ़रत की सियासी रोटियाँ सेंको
अरे ! क्या हो गया तुमको जो अपना घर जलाना है
-" शहीदों की चिताऒं पर लगेंगे हर बरस मेले "-
यहाँ की धूल पावन है , तिलक माथे लगाना है
तुम्हारे बाज़ुओं में दम है कितना ,जानता ’ आनन’
हमारे बाजुओं का ज़ोर अब तुमको दिखाना है
-आनन्द.पाठक-
[सं 30-06-19]
5 टिप्पणियां:
लाजवाब
shukriyah aap ka
-anand.pathak
bhut badhiya...
aap mere blog pe bhi apna najariya de sakte hai https://therachayita.blogspot.in. aapko to pata hoga ek poet dusre ko achhe se samajh sakta hai :) thanks
Sir pranaam, sir Twitter par aap hai kyaa? Mai aapka shayari Twitter par #anandpathak se kar rahaa hu... Serch karke dekh sakte hain... Mera id @sanandjha
Sir pranaam, sir Twitter par aap hai kyaa? Mai aapka shayari Twitter par #anandpathak se kar rahaa hu... Serch karke dekh sakte hain... Mera id @sanandjha
एक टिप्पणी भेजें