212---212---212---212
ग़ज़ल 171
आँकड़ों से हक़ीक़त छुपाना भी क्या
रोज़ रंगीन सपने दिखाना भी क्या !
रोज़ रंगीन सपने दिखाना भी क्या !
सोच में जब भरा हो धुआँ ही धुआँ
उनका सुनना भी क्या और सुनाना भी क्या !
वो जमीं के मसाइल न हल कर सके
चाँद पर फिर महल का बनाना भी क्या !
बस्तियाँ जल के जब ख़ाक हो ही गईं
बाद जलने के आना न आना भी क्या !
अब सियासत में बस गालियाँ रह गईं
ऎसी तहजीब को आजमाना भी क्या !
चोर भी सर उठा कर चले आ रहें
उनको क़ानून का ताज़ियाना भी क्या !
लाख दावे वो करते रहे साल भर
उनके दावों का सच अब बताना भी क्या !
इस व्यवस्था में ’आनन’ कहाँ तू खड़ा ,
बस ख़यालों में परचम उठाना भी क्या !
-आनन्द.पाठक-
शब्दार्थ
मसाइल = समस्यायें .मसले
ताज़ियाना = चाबुक ,कोड़े
प्र0
7 टिप्पणियां:
क्या बात ..... बहुत धार दार ग़ज़ल .... सियासत पर हर शेर भारी .....
बेहतरीन
आपकी लिखी रचना सोमवार 24 मई 2021 को साझा की गई है ,
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।संगीता स्वरूप
व्यवस्था पर तगड़ा प्रहार
बस्तियाँ जल के जब ख़ाक हो ही गईं
बाद जलने के आना न आना भी क्या !
सच को उजागर करती ग़ज़ल।
अब सियासत बस गालियाँ रह गईं
ऎसी तहजीब को आजमाना भी क्या !
चोर भी सर उठा कर चले आ रहें
उनको क़ानून का ताज़ियाना भी क्या !////
सम सामयिक सार्थक रचना आनंद जी | हार्दिक शुभकामनाएं|
वो जमीं के मसाइल न हल कर सके
चाँद पर फिर महल का बनाना भी क्या !
वाह!!!
क्या बात...
बहुत ही लाजवाब।
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद---सादर
एक टिप्पणी भेजें