ग़ज़ल 316[81]
212---212---212---212
सच से उस का कोई वास्ता भी नहीं
क्या हक़ीक़त उसे जानना भी नहीं
उँगलियाँ वो उठाता है सब की तरफ़
और अपनी तरफ़ देखता भी नहीं
रंग चेहरे क्यों उड़ गया आप का
इस तरफ़ तो कोई आइना भी नहीं
पीठ अपनी सदा थपथपाते हो तुम
क्या कहें तुमको कोई हया भी नहीं
टाँग यूँ ही अड़ाते हो तुम हर जगह
तुम को देगा कोई रास्ता भी नहीं
आप दाढ़ी मे क्या लग गए खोजने
मैने 'तिनका' अभी तो कहा भी नहीं
रेवड़ी बाँटने ख़ुद चले आप थे
किसको किसको दिया कुछ पता ही नहीं
राज-सत्ता भी ’आनन’ अजब चीज़ है
मिल गई , तो कोई छोड़ता भी नहीं
-आनन्द पाठक-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें