ग़ज़ल 317/82
212---212---212---212
ख़त अधूरा लिखा उसका पूरा हुआ
आँसुओं से कभी जब वो गीला हुआ
पढ़्ने वाले ने पढ़ कर समझ भी लिया
दर्द वह भी जो खत में न लिख्खा हुआ
आप झूठी शहादत ही बेचा किए
यह तमाशा कई बार देखा हुआ
शोर ही शोर है बेसबब हर तरफ
कौन सुनता है किसको सुनाना हुआ
हर कली बाग़ की आज सहमी हुई
ख़ौफ़ का एक साया है फैला हुआ
अब परिन्दे भी जाएँ तो जाएँ कहाँ
साँप हर पेड़ पर एक बैठा हुआ
तुम भी ’आनन’ हक़ीक़त से नाआशना
सब की अपनी गरज़ कौन किसका हुआ
-आनन्द.पाठक-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें