अनुभूतियाँ 165/52
657
राम-नाम का एक सहारा
जब जीवन में मिल जाता है
मन अपना पावन हो जाता
भक्ति-भाव भी खिल जाता है ।
जब जीवन में मिल जाता है
मन अपना पावन हो जाता
भक्ति-भाव भी खिल जाता है ।
658
अतुलित छवि है राम लला की
मधुर मधुर मुसकान अधर पर
कमल नयन है बदन कमल सा
बोल रहा हो मानो पत्थर ।
659
राम नाम की महिमा जग में
कौन नहीं जो जान रहा है ।
पत्थर पत्थर तक तर जाते
हर कोई यह मान रहा है ।
660
राम लला की पावन प्रतिमा
प्राण प्रतिष्ठा वाला शुभ दिन
इस अवसर के साक्षी बनने
काटी कितनी सदियाँ गिन गिन।
-आनन्द.पाठक-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें