मंगलवार, 21 जनवरी 2025

अनुभूतियाँ 164/51

 अनुभूतियां 164/51


653
काल-खंड का पहिया चलता
सुख दुख का क्रम बारम्बारा
कभी उच्च्चतम, कभी निम्नतम
इसी बीच में जीवन सारा ।


654
सरदी हो चाहे गरमी हो
आजीवन चलना पड़ता है
चलते रहना ही जीवन है
रुकना जीवन की जड़ता है ।

655
धरती के अन्तस की पीड़ा
बादल क्या समझे क्या जाने
कहाँ बरसना, नहीं बरसना
बादल यह सब कब पहचाने ।

656
रात अँधेरी नीरव निर्जन
और राह उस पर दुर्गम है
ज्योति-पुंज हो अगर ग्यान का
सफ़र सुहाना क़दम क़दम है ।

-आनन्द.पाठक-

कोई टिप्पणी नहीं: