सोमवार, 17 जून 2019

चन्द माहिया : क़िस्त 05



:1:
जब बात निकल जाती
लाख जतन कर लो
फिर लौट के कब आती ?

:2:

उनकी  ये अदा कैसी ?
ख़ुद से छुपते हैं
देखी न सुनी ऐसी

:3:

ऐसे न चलो ,हमदम !
लहरा कर जुल्फ़ें
आवारा है मौसम

:4:

माना कि सफ़र मुश्किल
होता है आसां
मिलता जब  दिल से दिल

:5:

 जब क़ैद ज़ुबां होती
बेबस आँखें तब
अन्दाज़-ए-बयां होती


-आनन्द.पाठक-
[सं0 15-06-18]

कोई टिप्पणी नहीं: