212-- -212-- -212
फ़ाइलुन---फ़ाइलुन--फ़ाइलुन
एक ग़ज़ल : झूठ का है जो फैला धुआँ---
झूठ का है जो फैला धुआँ
साँस लेना भी मुश्किल यहाँ
सच की उड़ती रहीं धज्जियाँ
झूठ का दबदबा था जहाँ
चढ़ के औरों के कंधों पे वो
आज छूने चला आसमाँ
तू इधर की उधर की न सुन
तू अकेला ही है कारवाँ
जिन्दगी आजतक ले रही
हर क़दम पर कड़ा इम्तिहाँ
बेज़ुबाँ की ज़ुबाँ है ग़ज़ल
हर सुखन है मेरी दास्ताँ
एक ’आनन’ ही तनहा नहीं
जिसके दिल में है सोज़-ए-निहाँ
-आनन्द.पाठक-
[सं 18-05-19]
फ़ाइलुन---फ़ाइलुन--फ़ाइलुन
एक ग़ज़ल : झूठ का है जो फैला धुआँ---
झूठ का है जो फैला धुआँ
साँस लेना भी मुश्किल यहाँ
सच की उड़ती रहीं धज्जियाँ
झूठ का दबदबा था जहाँ
चढ़ के औरों के कंधों पे वो
आज छूने चला आसमाँ
तू इधर की उधर की न सुन
तू अकेला ही है कारवाँ
जिन्दगी आजतक ले रही
हर क़दम पर कड़ा इम्तिहाँ
बेज़ुबाँ की ज़ुबाँ है ग़ज़ल
हर सुखन है मेरी दास्ताँ
एक ’आनन’ ही तनहा नहीं
जिसके दिल में है सोज़-ए-निहाँ
-आनन्द.पाठक-
[सं 18-05-19]
1 टिप्पणी:
आवश्यक सूचना :
सभी गणमान्य पाठकों एवं रचनाकारों को सूचित करते हुए हमें अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है कि अक्षय गौरव ई -पत्रिका जनवरी -मार्च अंक का प्रकाशन हो चुका है। कृपया पत्रिका को डाउनलोड करने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर जायें और अधिक से अधिक पाठकों तक पहुँचाने हेतु लिंक शेयर करें ! सादर https://www.akshayagaurav.in/2019/05/january-march-2019.html
एक टिप्पणी भेजें