चन्द माहिए : क़िस्त 98/08
1
रितु बासंती आई
और नशा भरती
गोरी की अँगड़ाई
2
आ मेरे हमजोली
साथ सजाते हैं
आँगन की रंगोली
3
भूली बिसरी यादें
सोने कब देतीं
करती रहतीं बातें
4
कुछ ख़्वाब तुम्हारे थे
और थे कुछ मेरे
सब कितने प्यारे थे
5
जीवन भर चलना है
वक़्त कहाँ रुकता
गिरना है सँभलना है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें