गीत 82 [01] : सरस्वती वंदना
जयति जयति माँ वीणापाणी ,
मन झंकृत कर दे, माँ भारती वर दे !
तेरे द्वारे खड़ा अकिंचन. भक्ति भाव से है पुष्पित मन,
‘ सुर ना जानू, राग न जानू और न जानू पूजन अर्चन !
कल्मष मन में घना अँधेरा. ज्योतिर्मय कर दे,
माँ भारती वर दे !
छन्द छन्द माँ तुझे समर्पित, राग ताल से हो अभिसिंचित
जब भी तेरे गीत सुनाऊँ , शब्द शब्द हो जाएँ हर्षित ।
अटक न जाए कहीं रागिनी, स्वर प्रवाह भर दे ।
माँ भारती वर दे !
’सत्यम शिवम सुन्दरम ’-लेखन,बन जाए जन-मन का दरपन
गूँगों की आवाज़ बने माँ, क़लम हमारी करे नव-सॄजन ।
शक्ति स्वरूपा बने लेखनी, शक्ति पुंज भर दे ।
माँ भारती वर दे !
मैं अनपढ़ माँ, अग्यानी मन, हाथ जोड़ कर, करता आवाहन,
गीत ग़ज़ल के अक्षर अक्षर तेरे हैं माँ तुझको अर्पन !
चरण कमल में शीश झुकाऊँ, भक्ति प्रखर कर दे।
माँ भारती वर दे !
-आनन्द.पाठक-
इस वंदना को मेरे स्वर में सुनें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें