221----2121------1221-----212
मज़ारिअ मुसम्मन अख़रब मक्फ़ूफ़ महज़ूफ़
मफ़ऊलु----फ़ाइलातु--- मफ़ाईलु---फ़ाइलुन
-----------------------------------------------
एक [मज़ाहिका ]ग़ज़ल :-
मज़ाहिया ग़ज़ल
221--2121--1221--212
मेरे भी ’फ़ेसबुक’ पे कदरदान हैं बहुत
ख़ातून भी, हसीन मेहरबान हैं बहुत ।
’रिक्वेस्ट फ़्रेंडशिप’ पे हसीना ने यह कहा
" लटके हैं पाँव कब्र में , अरमान हैं बहुत" ।
’अंकल न प्लीज बोलिए, ऎ मेरी नाज़नीन !
’अंकल’ भी आजकल के ये शैतान हैं बहुत ।
बुर्के की खींच ’सेल्फ़ियाँ’ दे के कह उठीं
’इतने ही आप के लिए सामान हैं बहुत ।
’ह्वाट्स’ पे सुबह शाम गुटरगूँ को देख कर
टपकाए लार शेख़ , परेशान हैं बहुत ।
बेगम ने जब ग़ज़ल सुनी , बेलन उठा, कहा
आवारगी के तेरी समाधान हैं बहुत ।
आदत नहीं गई है ’रिटायर’ के बाद भी
’आनन’ पिटेगा तू कभी इमकान हैं बहुत ।
--
टकले से मेरे गाल पे हुस्ना, न जाइयो
पिचके हों भले गाल, मेरी शान हैं बहुत।
पहलू में आ के भी तो जरा बैठिए हुज़ूर !
बाक़ी मेरे इमान मे भी जान है बहुत ।
-आनन्द पाठक-
इमकान = संभावनाएँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें