बुधवार, 31 मार्च 2021

ग़ज़ल 164 : जब कभी सच फ़लक से उतरा है

 ग़ज़ल 164

बह्र-ए-ख़फ़ीफ़ मुसद्दस मख़्बून महज़ूफ़
2122---1212---22
फ़ाइलातुन---मफ़ाइलुन-- फ़अ’ लुन
---   ---------  -----

जब कभी सच फ़लकसे उतरा है,
झूठ को नागवार  गुज़रा है।

बाँटता कौन है चिराग़ों को ,
रोशनी पर लगा के पहरा  है?

ख़ौफ़ आँखों के हैं गवाही में,
हर्फ़-ए-नफ़रत हवा में बिखरा है।

आग लगती कहीं, धुआँ है कहीं !
राज़ यह भी अजीब  गहरा है ।

खिड़कियाँ बन्द अब नहीं खुलतीं,
जब उजाला गली में उतरा है  ।

दौर-ए-हाज़िर की यह हवा कैसी?
सच  भी बोलूँ तो जाँ पे ख़तरा है ।

आज किस पर यकीं करे ’आनन’
कौन अपनी ज़ुबाँ पे ठहरा है ?


-आनन्द.पाठक- 


कोई टिप्पणी नहीं: