शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

अनुभूतियाँ 187/74

 अनुभूतियाँ 187/74

:745:
जो भी कर्म करोगे प्यारे !
कर्मों का फल यहीं भोगना ।
पिछले जन्मों का फल है 
सखे ! तुम्हारा व्यर्थ सोचना ।

:746:
छ्द्म आवरण ओढ़े ओढ़ कर
सभी दिखावे में व्याकुल हैं
जान रहे हैं वो भी ख़ुद को
मिथ्या भावों के संकुल हैं ।





कोई टिप्पणी नहीं: