अनुभूतियाँ 126/13
501
क़समें खाना, वादे करना
वचन निभाना आता है क्या ?
रात घनेरी जब जब होगी
दीप जलाना आता है क्या ?
वचन निभाना आता है क्या ?
रात घनेरी जब जब होगी
दीप जलाना आता है क्या ?
502
रंज किसी का, गुस्सा मुझ पर
ये तो कोई बात न होती ।
अगर नहीं तुम अपने होते
किसके काँधे सर रख रोती ।
503
बीत गई जो बातें छोड़ॊ
गुस्सा थूको, अब तो हँस दो
मैं हारी अब गले लगा लो
भुजपाशों का बंधन कस दो
504
हाथ बढ़ा फिर हाथ खीचना
नई तुम्हारी आदत देखी
फिर भी मैने किया भरोसा
मेरी नहीं शराफत देखी
-आनन्द.पाठक-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें