रविवार, 24 दिसंबर 2023

ग़ज़ल 348 [24F]: समन्दर की व्यथा क्या है

 ग़ज़ल 348[24F]

1222  1222


समन्दर की व्यथा क्या है

ये नदिया को पता क्या है ।


उड़ानों में परिंदो से

न पूछो मर्तबा क्या है


जो पगड़ी बेंच दी तुमने

तो बाक़ी अब बचा क्या है


किसी के वास्ते हमदम !

समय रुकता भला क्या है ?


गले सबको लगा .प्यारे!

कि दुनिया में रखा क्या है ।


मुहब्बत में फ़ना होना

तो इसमें कुछ नया क्या है ।


हिमायत सच की करते हो

अरे! तुमको हुआ क्या है


कभी मिलना जो ’आनन’ से

समझ लोगे वफ़ा क्या है ।


-आनन्द.पाठक-

सं 28-06-24