ग़ज़ल 347 [23F]
1222---1222---1222---1222
हमारी बात क्या करना, हमारी छोड़िए साहिब !
मिला जो प्यार से हमसे. उसी के हो लिए, साहिब !
पड़ी पाँवों में ज़जीरें, रवायत की जहालत की,
हमें बढने से जो रोकें उन्हें तो तोड़िए, साहिब !
हमेशा आप बातिल की तरफ़दारी में क्यों रहते
कभी तो सच की जानिब भी ज़रा कुछ बोलिए ,साहिब !
मुक़ाबिल आइना होते, पसीने क्यों छलक आते
हक़ीक़त तो हक़ीक़त है , न यूँ मुँह मोड़िए, साहिब!
शजर ज़िंदा रहेगा तो परिंदे चहचहाएँगे ,
हवाओं में ,फ़ज़ाओं में, न नफ़रत घोलिए, साहिब !
बसे हैं साँप बन कर जो, छुपे हैं आस्तीनों में,
मुलव्विस हैं जो साजिश में उन्हें मत छोड़िए, साहिब!
हमें मालूम है क्या आप की मजबूरियाँ ’आनन’
ज़फ़ा पर आप क्यॊं चुप हैं ,ज़ुबाँ तो खोलिए साहिब !
-आनन्द.पाठक-
सं 28-06-24
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें