चंद माहिए 106/16
1;
होली का है मौसम
छा जाती मस्ती
जब साथ रहे हमदम ।
2:
कान्हा खेलें होली
भाग रही बच कर
राधा रानी भोली ।
3:
खुशियॊ से भरी झोली
मिल कर खेलेंगे
हम रंग भरी होली
;4:
कुछ रंग गुलाल लिए
राह तेरी देखूँ
फूलों का थाल लिए ।
5
जब होली आती है
फूल बहक जाते
डाली मुस्काती हैं
-आनन्द.पाठक-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें