गुरुवार, 22 सितंबर 2022

अनुभूतियाँ : किस्त 023

 अनुभूतियाँ : क़िस्त 023 ओके
89
ईद हमारी आज हुई है
चाँद जो लौटा घर को अपने,
एक झलक पाने की ख़ातिर
रोज़ा रखा माह भर हमने ।
 
90
इतनी दूर आ गए हम तुम
लौट के अब जाना नामुमकिन
और कहाँ तक साथ चलोगी
प्रश्न वही है अब भी लेकिन।
91
हाथ न रख्खो इन कंधों पर
आँसू हैं इनको बहने दो,
 मैने इनको पाल रखा है
दर्द हमारे संग रहने दो ।
92
होली का मौसम आया है,
फ़गुनहटा’ आँचल सरकाए,
मादक हुई हवाएँ, प्रियतम !
रह रह कर है मन भटकाए ।

कोई टिप्पणी नहीं: