93
गुलशन गुलशन ख़ुशबू महके
और हवाएँ हों आवारा ,
जितना जीना जी ले, प्यारे !
कब मिलता जीवन दोबारा !
94
बोझ अगर है इन कंधों पर
सिर्फ़ तेरे जाने का ग़म है
वरना तो दिल बहलाने को
यादें हैं, आँखें पुरनम है ।
95
दान नहीं, सौगात नहीं यह
खुद है सँवारा जीवन अपना,
भला बुरा या चाहे जैसा
मेरा जीवन, मधुवन अपना
96
उन बातों को दुहराना क्या
घुमा-फिरा कर बात वही है,
व्यर्थ बहस अब क्या करना है
कौन ग़लत था, कौन सही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें