रविवार, 28 जून 2020

चन्द माहिए : क़िस्त 70



चन्द माहिए : क़िस्त 70

1

यह दुनिया का मेला
ख़त्म हुआ ,साथी !
अब चलने की बेला

2
कहने को कहता है
अपना होकर भी
दिल में कब रहता है

3
क्या क्या न कराती है
माया कुर्सी की
दस्तार गिराती है

4
क्या पाया ,क्या खोया
इसी ख़यालों में
दिन रात नहीं सोया

5

करता भी क्या करता
पर्दे के पीछे
इक और बड़ा परदा

-आनन्द.पाठक-

कोई टिप्पणी नहीं: