क़िस्त 75
1
क्या वस्ल की रातें थीं
और न था कोई
हम तुम थे,बातें थीं
2
1
क्या वस्ल की रातें थीं
और न था कोई
हम तुम थे,बातें थीं
2
मासूम सी अँगड़ाई
जब जब ली तुम ने
बागों में बहार आई
3
साँसों में घुली हो तुम
सिमटी रहती हो
अबतक न खुली हो तुम
4
रौनक है महफ़िल की
एक हँसी तेरी
जीनत है हर दिल की
5
बागों में बहार आई
3
साँसों में घुली हो तुम
सिमटी रहती हो
अबतक न खुली हो तुम
4
रौनक है महफ़िल की
एक हँसी तेरी
जीनत है हर दिल की
5
हँसती हुई राहों में
दर्द भरा किसने
दर्द भरा किसने
ख़ामोश निगाहों में
-आनन्द पाठक-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें