गीत 86 : जन्म दिन पर--
जन्म दिन पर आज जीवन को नया आयाम दे दो ।
पुष्प बन विहसों कि तुम नवगंध बिखरे
हर बरस मंगलमय़ी व्यक्तित्व निखरे ।
जन्म दिन की शुभ घड़ी, कोई नी पहचान दे दो ।
जन्म-दिन पर आज जीवन को--
आज पावन पर्व पर शुभकामनाएं~
’खुश रहो प्रिय !’ -बस यही है भावनाएँ ।
गीत अनगाए हमारे हो सके स्वरदान दे दो ।
जन्म-दिन पर आज जीवन को--
मधुर स्मृति सौंप कर इक वर्ष बीता
संकल्प आगत औ’ अनागत कौन जीता?
आज यह संक्रान्ति क्षण को इक नया सा नाम दे दो ।
जन्म-दिन पर आज जीवन को--
-आनन्द.पाठक-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें