कविता 23 [ आ0 धूमिल जी की एक कविता की प्रेरणा से]
एक देश
दूसरे देश से लड़ता है
दूसरा देश विरोध में लड़ता है ।
एक तीसरा देश भी है
जो लड़ता नहीं, लड़ाता है ।
अपना हथियार बेच,
मोटा मुनाफ़ा कमाता है।
मैं पूछता हूँ
वह तीसरा देश कौन है
इस विषय पर भी U.N.O मौन है।
-आनन्द.पाठक-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें