मंगलवार, 10 सितंबर 2024

कविता 30 : वही तितलियाँ--

  कविता 30 : वही तितलियाँ---

जब बचपन मे
रंग बिरंगी शोख तितलियाँ
बैठा करती थी फूलों पर
भागा करता था मै
 पीछे पीछे ।

जब भी उनको छूना चाहा
उड़ जाती थीं इतरा कर
इठला कर, मुझे थका कर ।
समय कहाँ रुकता जीवन में
वही तितलियाँ बैठ गईं अब
अपने अपने फूलों पर
पास से गुज़रूँ, पूछे हँस कर
"अब घुटनों का दर्द तुम्हारा, कैसा कविवर" ?

-आनन्द पाठक-

कोई टिप्पणी नहीं: