गुरुवार, 9 मई 2024

दोहा 18: चुनावी दोहे

   दोहे 18: चुनावी दोहे

झूठ बोल कर चल दिया, अफ़वाहों का दौर ।
सच की कसमें खा रहा, झूठों का सिरमौर ॥

मार गुलाटी आ गए, पलटू  जी इस पार ।
कहीं न जाना अब उन्हें, कहते बारम्बार ।

संविधान के नाम पर, करते है हुड़दंग ।
चील कबूतर कर रहें, साथ साथ सतसंग ।।

करना धरना कुछ नहीं, करते है बकवास ।
ऐसे नेता पर करे , क्या कोई विश्वास ॥

खुद को जो समझा किया, शेरों का सरदार।
कुर्सी के अति मोह मे, बेंच दिया दस्तार  ।।

पहले जैसा जोश कहाँ, कहाँ रही वह धार ।
कंधे कंधे चल रही, यह लँगड़ी  सरकार  ।।

जब चुनाव के 'बूथ' पर, करना हो मतदान ।
कैसा है वह आदमी, कर लेना  पहचान  ।।

-आनन्द पाठक-

कोई टिप्पणी नहीं: