221
आशा की बस एक किरन भी
काफी होती अन्धकार में,
हिम्मत भी आ जाती है फिर
बैठी रहती इन्तज़ार में ।
222
ख़बर सुनी जो इधर उधर से
वही मुझे तुम सुना रही हो
मेरी आँखों से पढ़ लेती-
ग़लत-सलत सब बता रही हो
223
इसी हवा से बुझते दीपक
इसी हवा से फैले ख़ुशबू,
प्यार की बातें करने वाले
नफ़रत वाली करें गुफ़्तगू ।
224
क़दम क़दम पर दुनिया वाले
अटकाते रहते हैं रोड़े,
इस से तो हैं तारे बेहतर
तारीक़ी में साथ न छोड़े ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें