197
क्या खोया है मुझमें, जो अब
ढूँढ रही हो साँझ -सकारे ,
सौंप दिया था हमने सब कुछ
जो कुछ भी था पास हमारे ?
198
एक बची तसवीर तुम्हारी
नक्स हुई है दिल के अन्दर,
कभी नहीं लौटा पाऊँगा
एक बची बस वही धरोहर ।
199
दिन भर के तुम थके हुए हो
सूरज अब ढलने वाला है ,
शाम ढली सामान समेटॊ
ख़त्म सफ़र होने वाला है ।
200
दुनिया अपनी राह
लगेगी
नहीं किसी उम्मीद मे रहना
अपना दुख ही साथ रहेगा
अपना दुख है खुद ही सहना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें